पलवल जिला पुलिस ने लूटपाट के एक मामले में फरीदाबाद के छायसां गांव के रहने वाले गौरव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से लूटी गई बाइक और वारदात में इस्तेमाल की गई दूसरी बाइक बरामद कर ली है। मामला 4 अप्रैल का है। पुलिस द्वारा मामले के अन्य आरोपियों
.
आरोपियों ने मारपीट कर लूटपाट
जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर के वसीम मोहना गांव से अपने घर जा रहा था। रात करीब साढ़े दस बजे वह यूपी बॉर्डर के पास शेखपुर गांव के निकट एक बंद पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने वसीम के साथ मारपीट की। उसकी बाइक, मोबाइल फोन और जेब में रखे 900 रुपए लूट लिए। चांदहट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
बागपुर पुलिस चौकी प्रभारी सहायक रविंद्र कुमार की टीम ने 17 अप्रैल को आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई थानों में लूटपाट और अवैध हथियार रखने के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। उसके तीन साथियों की तलाश जारी है। पुलिस टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।