पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रिंस।
पलवल पुलिस ने उज्जीवन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट के मामले में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पांच आरोपियों ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
.
जानकारी के अनुसार पांचवें आरोपी की पहचान अमरोली गांव के रहने वाले प्रिंस के रूप में हुई है। आरोपी अब तक फरार चल रहा था। पुलिस अब आरोपी से लूट के बाकी पैसे वसूलने के लिए उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।
मारपीट कर पैसों से भरा बैग लूटा
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, यह मामला 14 फरवरी का है। डराना गांव के रहने वाला अंकित हरी नगर से एक महिला ग्रुप से कंपनी की किस्त के 1 लाख 91 हजार 413 रुपए लेकर आ रहा था। हरी नगर स्थित गोलाया पब्लिक स्कूल के सामने बाइक पर सवार तीन युवकों ने उससे मारपीट कर पैसों से भरा बैग लूट लिया।
इन आरोपियों से पैसे और बाइक बरामद
सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की टीम ने पहले तीन आरोपी अभिषेक, रोहित और सुनील उर्फ काली को पकड़ा। इनसे 12 हजार रुपए बरामद किए गए। 12 मार्च को चौथे आरोपी हर्ष को गिरफ्तार किया। उससे 12 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई। 18 मार्च को पुलिस ने पांचवें आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया।