सीआईए टीम की गिरफ्त में पकड़ा गया हत्या के प्रयास का आरोपी।
पलवल में सीआईए टीम ने वकील पर हमला करने के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वकील को धमकाया था। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
.
जानकारी के अनुसार घटना 7 मई 2024 की है। पकड़े गए आरोपी का नाम तरुण उर्फ तन्नू है। वकील दुष्यंत उर्फ दीपांकर अपने साथी वकील यशविंद्र के साथ न्यू कॉलोनी सर्विस स्टेशन गए थे। वहां पारस उर्फ भेड़, रोबिन, तन्नु और विक्की देव अत्री पहले से मौजूद थे।
आरोपियों ने वकील पर पिस्टल से गोली चलाई। गोली कान के पास से निकल गई।
पिस्टल छाती पर लगाकर धकेलने की कोशिश
विक्की गुर्जर ने पिस्टल छाती पर लगाकर वकील को गाड़ी में धकेलने की कोशिश की। बचाव में आए यशविंद्र को भी धमकाया गया। आरोपियों ने 1200 रुपए भी लूट लिए। पारस उर्फ भेड़ ने हथौड़े से हमला कर वकील के दोनों हाथों और पैरों में चोटें पहुंचाईं।
पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार
सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया के अनुसार, पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों रोबिन, पारस उर्फ भेड़ और विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उनसे वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और गाड़ी भी बरामद कर ली गई थी।
आरोपी से पूछताछ चल रही
सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि उसी दिन से मामले में फरार चल रहे आरोपी तरुण उर्फ तन्नू को गिरफ्तार किया है। जिससे हथियार बरामद करने के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। सीआईए का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि इस मामले में यदि कोई और भी शामिल होगा तो उसे भी नहीं बक्सा जाएगा।