पलवल जिले के बहीन थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी देवेंद्र ने सितंबर 2024 को रात करीब ढाई बजे पीड़िता के घर में घुसकर उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस
.
रेप करते हुए बनाई वीडियो
जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाया और रेप किया। इस दौरान उसने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बदनामी के डर से पीड़िता आरोपी की मांग पर मिलने जाती रही। वह वीडियो और फोटो डिलीट करने की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपी ने छह महीने तक उसका शोषण करता रहा।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
परेशान होकर पीड़िता ने अपने ससुराल वालों को इस बारे में बताया। उनकी मदद से उसने बहीन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।