पुलिस टीम घटना स्थल से बरामद हथियारों को कब्जे में लेकर जाते हुए।
पलवल जिले में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में चार नामजद सहित 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुस्तफाबाद की विधवा ज्ञान पाली की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को रात 11 बजे उनका
.
शिकायत पर नहीं कार्रवाई
रहीमपुर के कपिल, मुस्तफाबाद के मोहित और माहबली पुर के बल्लो समेत अन्य लोगों ने दिनेश के साथ मारपीट की। घटना के दौरान पीड़ित का चचेरा भाई किरणपाल मौके पर पहुंच गया। वह दिनेश को जिला नागरिक अस्पताल ले गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
डेढ़ महीने बाद केस दर्ज
इसके बाद 21 फरवरी को आरोपियों ने दिनेश के बड़े भाई सचिन की स्कूटी को टक्कर मार दी। सचिन सड़क पर गिर गया और घायल हो गया। जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने हथियार निकालकर जान से मारने की धमकी दी। डेढ़ महीने बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जिसके बाद पुलिस को 112 पर कॉल कर सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए।
टयूबवेल पर बैठकर बनाई योजना
आरोपी उसके दोनों बेटों को जान से मारने की नीयत से एकत्रित होकर हथियारों सहित पप्पी उर्फ रामीसोर के टयूबवेल पर बैठकर शराब पीते हुए उसके बेटों की हत्या करने की योजना बना रहे थे। किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना उसके बेटों दिनेश व सचिन को दे दी, तो उसके बेटों ने इसकी सूचना पुलिस के डायल 112 पर कॉल कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी वहां से फरार हो गए।
अवैध हथियार, चाकू, रॉड बरामद
पुलिस पीसीआर ने वहां मौके पर खड़ी आरोपियों की तीनों गाडियों की तलाशी ली, तो गाडियों में काफी तादाद में अवैध हथियार व चाकू, लोहे की रॉड, फरसा आदि बरामद हुए। जिन्हें मौके पर आए पुलिस कर्मी अपने साथ थाने ले गए। पुलिस ने पीड़िता ज्ञान पाली की शिकायत पर करीब डेढ़ माह बाद दस अप्रैल को देर शाम कपिल, मोहित, बल्लो व पप्पी सहित 14 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।