पलवल में आईफोन की गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए गई सीआईए टीम पर गांव लडमाकी में ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए टीम वापस खाली हाथ लौट गई। पथराव में किसी भी पुलिसकर्मी को चोट लगने की सूच
.
कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका लड़माकी गांव निवासी इमरान को तावडू सीआईए टीम पकड़ने के लिए गई थी। जैसे ही टीम ने गांव में प्रवेश किया उसी समय ग्रामीणों ने टीम का विरोध किया और पथराव कर दिया। इमरान पर कई राज्यों की पुलिस द्वारा अलग-अलग इनाम रखा हुआ हैं। जिसे पकड़ने के लिए काफी समय से कई राज्यों की पुलिस अलग-अलग जगहों पर दबिश दे चुकी हैं, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से हर बार बच रहा हैं।
सीआईए टीम ने नहीं दर्ज कराई शिकायत
तावडू सीआईए को सूचना मिली थी कि, इमरान गांव में अपने घर पर मौजूद हैं। जिस पर सीआईए टीम ने दबिश दी, लेकिन इसकी सूचना ग्रामीणों को लग गई और टीम का पूरी तरह विरोध किया ओर पथराव कर दिया। जिसके चलते टीम को गांव से खाली हाथ लौटना पड़ा। तावडू सीआईए ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
जिला नूंह के पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया है कि तावडू सीआईए पुलिस को सूचना मिली थी कि आईफोन की गाड़ियों को लूटने वाला इमरान अपने गांव में मौजूद है। पुलिस ने इमरान को पकड़ने के लिए रेड की थी। इमरान पुलिस को देखकर भाग गया और उसके परिजनों ने सीआईए टीम पर पथराव कर दिया। इमरान पर आईफोन लूटने के मामले दर्ज हैं।