पलवल जिले में दो दिनों में पांच व्यक्तियों के लापता होने का मामला सामने आया है। इनमें दो नाबालिग लड़कियां और एक विवाहिता भी शामिल हैं। पुलिस ने मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल लापता महिलाओं के बारे में कोई
.
बहीन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसमें महमूद, उसकी पत्नी मुबीना और उनके बेटे शौकीन पर आरोप लगा है। शहर थाना क्षेत्र से एक 17 वर्षीय लड़की का अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किया गया। कैंप थाना क्षेत्र से एक युवती का राजकुमार नामक व्यक्ति द्वारा अपहरण का मामला दर्ज हुआ है।
सदर थाना क्षेत्र से दो महिलाएं लापता हुई हैं। एक 24 वर्षीय युवती अपनी विधवा मां के घर से अचानक गायब हो गई, जबकि दूसरी 25 वर्षीय विवाहिता अपने घर से बिना किसी को बताए लापता हो गई। पुलिस के अनुसार, सभी मामलों में विशेष टीमें गठित कर तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी मामलों में गहन जांच की जा रही है और जल्द ही लापता व्यक्तियों का सुराग लगाया जाएगा। परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
वही, एक अन्य मामले में चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के खजूरका गांव निवासी नेहा ने दी शिकायत में कहा है कि उसका पति धर्मेंद्र संदिग्ध हालत में घर से लापता हो गया। उसने व उसके परिवार ने सभी रिस्तेदारियों में तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
संबंधित थानों की पुलिस ने अपहरण व लापता होने की शिकायतों पर मुकदमे दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक पुलिस किसी का भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है।