Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeझारखंडपलामू में कुख्यात गैंगस्टर का करीबी सहयोगी धराया: 34 संगीन मामलों...

पलामू में कुख्यात गैंगस्टर का करीबी सहयोगी धराया: 34 संगीन मामलों का आरोपी हरि तिवारी गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बरामद – Palamu News



हरि तिवारी पर रांची, जमशेदपुर, रामगढ़ और पलामू समेत कई जिलों में 34 मामले दर्ज हैं।

पलामू पुलिस ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू के करीबी अपराधी हरि तिवारी को गिरफ्तार किया है। हरि तिवारी उर्फ धीरेन्द्र कुमार तिवारी 36 वर्षीय है। उस पर रांची, जमशेदपुर, रामगढ़ और पलामू समेत कई जिलों में 34 मामले दर्ज हैं।

.

पलामू में सुजीत सिन्हा गैंग का संचालन हरि तिवारी करता है। वह शहर थानाक्षेत्र के बारालोटा का निवासी है। एनआईए ने भी पूर्व में उसके घर पर छापेमारी की थी। हरि तिवारी 2012 से सुजीत सिन्हा गैंग के लिए सक्रिय है। हाल ही में वह जेल से बाहर आया था।

क्रशर व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे थे

सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के अनुसार, 12 जनवरी को हाउसिंग कॉलोनी स्थित केके मेमोरियल स्कूल के पास से छह अपराधियों को हथियारों के साथ पकड़ा गया था। ये अपराधी क्रशर व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि हरि तिवारी मुख्य सहयोगी है।

हरि तिवारी घटनास्थल से फरार हो गया था और लगातार अपना स्थान बदल रहा था। जांच में पता चला कि उसने फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा है। उसके पास से गया के गुड़ारू का पता वाला सुमित कुमार नाम का आधार कार्ड मिला है, जिस पर उसकी फोटो लगी है। वह अन्य राज्यों में रहने के लिए इसी आधार कार्ड का इस्तेमाल करता था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular