Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeझारखंडपलामू में ज्वैलर्स की दुकान से चोरी: एडवांस देकर पायल खरीदा,...

पलामू में ज्वैलर्स की दुकान से चोरी: एडवांस देकर पायल खरीदा, फिर 3.5 लाख के गहने ले उड़ा – Palamu News



हैदरनगर थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि करीब 45-50 ग्राम के गहने चोरी हुए हैं।

पलामू के हैदरनगर मुख्य बाजार में एक शातिर चोर ने मां गायत्री ज्वैलर्स से साढ़े तीन लाख रुपए के गहने चुरा लिए। चोर ने पहले ग्राहक बनकर दुकान का माहौल समझा।

.

दुकान के मालिक जितेन्द्र सोनी ने बताया कि चोर ने मंगलवार को पायल खरीदने के लिए 500 रुपए का एडवांस दिया। बुधवार को वह वापस आया और पायल की पूरी कीमत चुकाई। इसके बाद उसने और गहने खरीदने की बात कर दो हजार रुपए का एडवांस दिया।

गहनों से भरा एक डब्बा अपनी जेब में रख लिया

इसी दौरान मौका देखकर चोर ने गहनों से भरा एक डब्बा अपनी जेब में रख लिया। दुकानदार से कहा कि बाकी गहने अगले दिन ले जाएगा। जब जितेन्द्र सोनी को शक हुआ और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो चोरी का पता चला।

हैदरनगर थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि करीब 45-50 ग्राम के गहने चोरी हुए हैं। थाना प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ला ने जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है। चोर की पहचान उसी व्यक्ति से मिल रही है, जिसने छतरपुर में 80 लाख रुपए के गहनों की चोरी की थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular