पलामू जिले के छतरपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। महेंद्र एग्रो पेट्रोल पंप के सामने दो ट्रकों के बीच फंसकर एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव के बघबोरवा टोला निवासी बिपिन राम के रूप में हुई। वह अशोक राम के पुत्
.
घटना उस समय हुई, जब चावल से लदा एक ट्रक दो दिनों से वहां खड़ा था। इसी दौरान तीन युवक बाइक से आए। उनमें से एक युवक दूसरे ट्रक को पहले वाले ट्रक के बगल में पार्क करने की कोशिश कर रहा था।
बिपिन, जो पेशे से ट्रक चालक था, ने देखा कि युवक ट्रक सही तरीके से पार्क नहीं कर पा रहा है। वह ड्राइवर की सीट तक पहुंचा और युवक से कहा कि वह खुद ट्रक पार्क कर देगा। इसी दौरान युवक ने अचानक ट्रक को दाहिनी ओर मोड़ दिया। बिपिन दोनों ट्रकों के बीच बुरी तरह फंस गया।
हादसे के बाद ट्रक चला रहा युवक और उसका साथी मौके से फरार हो गए। बिपिन के शरीर से खून बह रहा था। जब तक लोगों की नजर पड़ी, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक द्वारिका राम, सब इंस्पेक्टर अशोक टोप्पो, निर्मल कुमार सिंह और संजय कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। JCB की मदद से दोनों ट्रकों को अलग किया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई।