झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर छतरपुर थाना क्षेत्र के मंदेया गांव में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
.
बैंक जा रही थी महिला
मृतका की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के लाली गांव निवासी शोभा देवी के रूप में हुई है। वह अपने रिश्तेदार योगेंद्र कुमार (20) के साथ मायके छतरपुर के मनहू गांव से बैंक जा रही थी। इसी दौरान नशे में धुत एक बाइक सवार ने उनकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी।
ग्रामीणों ने घायलाें को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में शोभा को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।