दुकान से 1400 नकली फेविक्विक बरामद किए गए
पलामू जिले में नकली फेविक्विक के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। फेविक्विक की निर्माता कंपनी पिडिलाइट को इसकी सूचना मिली थी। कंपनी के प्रतिनिधि अंकुर शर्मा कोलकाता से जांच के लिए मेदिनीनगर पहुंचे।
.
पुलिस की मदद से मुख्य बाजार के गुड़ पट्टी में स्थित संदीप अग्रवाल की दुकान पर छापेमारी की गई। दुकान से 1400 नकली फेविक्विक बरामद किए गए। पुलिस ने सभी नकली सामान को जब्त कर लिया है।
नकली फेविक्विक के निर्माण के बारे में पूछताछ की जा रही
शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के अनुसार, मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। दुकान मालिक संदीप से नकली फेविक्विक के निर्माण और बिक्री के पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी शहर में ब्रांडेड कंपनी के नकली मोबिल बेचने का भी मामला सामने आया था। साहित्य समाज चौक स्थित एक गोदाम से बड़ी मात्रा में नकली मोबिल जब्त किया गया था।