Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeझारखंडपलामू में सड़क हादसे में एक की मौत: सड़क पर गिरे...

पलामू में सड़क हादसे में एक की मौत: सड़क पर गिरे बालू में बाइक फिसलने से हुआ हादसा, एक जख्मी – Palamu News



घटनास्थल पर जुटे लोगों ने सड़क पर बालू गिरवाने वाले पर कारवाई और मृतक के परिजन के लिए मुआवजे की मांग की है।

पलामू में एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हो गई। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में पुलिस लाईन के पास मुख्य सड़क पर हुआ। सड़क पर बालू गिरे होने के कारण बाइक फिसल गई और उस पर सवार चैनपुर थानाक्षेत्र के पूर्वडीहा न

.

मुखराम दुबे अघोर आश्रम रोड में नाइट गार्ड का काम करते थे। वह न्यू एरिया हमीदगंज के रहने वाले नीरज कुमार ठाकुर के साथ गुरुवार की देर रात 12 बजे के करीब पुलिस लाइन की ओर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी स्थल पर जा रहे थे। बाइक नीरज चला रहा था। रात में ही मेदिनीनगर-बिसफुट्टा मार्ग में डॉ. एमपी सिंह के घर के सामने रोड पर बालू गिराया गया था।

बाइक का संतुलन बालू में जाते ही बिगड़ गया। इस घटना में नीरज को भी चोट आई है। मुखराम दुबे की मौत के बाद उनके गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मुखराम के शव के साथ बालू गिराए गए जगह पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे पहुंचकर लोग हंगामा करने लगे।

पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सड़क पर बालू गिरवाने वाले पर कारवाई और मृतक के परिजन के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। शहर थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंचे। सड़क जाम करने वाले को उन्होंने समझाना चाहा लेकिन प्रदर्शनकारी दोषी पर कारवाई को लेकर अड़े हुए हैं। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे से बालू गिराने वाले वाहन की पड़ताल की जा रही है। लोग अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular