मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने प्रदीप पाठक को मृत घोषित कर दिया।
पलामू जिले में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई। विश्रामपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक सर्विसिंग सेंटर के मालिक प्रदीप पाठक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।
.
घटना के समय प्रदीप अपने सर्विसिंग सेंटर में काम कर रहे थे। अचानक उन्हें बिजली का करंट लग गया। मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने तुरंत उन्हें विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया
चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद प्रदीप की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेदिनीनगर स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई नीरज कुमार सिंह, सुशीला टीयू के पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दुर्घटना से परिवार में मातम छा गया है।