भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी पहली पत्नी नीलम सिंह की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने सोशल मीडिय पर लिखा कि नीलम सिंह का सुसाइड करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी क्षति है। उन्होंने आगे लिखा कि भगवान हर इंसान के जीवन में हर
.
पवन सिंह ने फेसबुक पर लिखा-
मेरे जीवन की सबसे बड़ी क्षति… भगवान हर इंसान के जीवन में हर खुशी नहीं देते हैं…. पर आप मेरे जीवन मे थीं, हैं, और आजीवन रहेंगी…. ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में जगह दें

पवन सिंह ने पहली पत्नी नीलम सिंह के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा-

ये पोस्ट नहीं आती लेकिन आगे चुनाव भी लड़ना है। बाकी जो जिंदा है, उसकी कितनी कद्र सब जानते हैं। अब लग रहा है असली नेता वाला गुण आ गया है।
दूसरे यूजर ने लिखा- भईया जो वर्तमान में हैं जरा उनका भी ध्यान करिए
तीसरे यूजर ने लिखा-

ये तो चली गई इनको शत सत नमन,, 🙏 लेकिन जो आपके जीवन में है, उसको आप जीते जी मार रहे हो उसका क्या,,,,, वो नहीं है तो तुमको बहुत परवाह है,, जब वो थी तो तुम यही हाल उनका भी किये थे,,,, एक लड़की का जीवन खराब करके तुम ,,,, जो नहीं है उसका दुख सुना रहे हैं,,, अरे तुम बस पब्लिक को मुर्ख बना रहे हो और कुछ नहीं…
कौन थीं पवन सिंह की पहली पत्नी
पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह थीं। उनकी शादी 2014 में हुई थी। दुर्भाग्यवश नीलम ने 2015 में आत्महत्या कर लिया। उनकी मौत का कारण पारिवारिक विवाद और पवन सिंह की व्यस्त जीवन शैली को बताया गया। यह घटना पवन सिंह के निजी जीवन के सबसे कठिन समय में से एक मानी जाती है।

तीन साल बाद पवन सिंह ने की दूसरी शादी
पहली पत्नी नीलम सिंह के सुसाइड करने के तीन साल बाद यानी साल 2018 में ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। पवन सिंह की दूसरी शादी कुछ महीनों तक ठीक चली। इसके बाद ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की, लेकिन कोर्ट में काउंसिलिंग के दौरान दोनों एक साथ रहने को सहमत हो गए।
पिछले साल यानी 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह काराकाट विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी थे। इस दौरान ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के समर्थन में कई रैलियां की थीं और चुनावी जनसभा को संबोधित भी किया था। इस दौरान पवन सिंह और ज्योति सिंह की कई तस्वीरें भी सामने आई थी।
फिलहाल, ज्योति सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था कि वे विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं, हालांकि वे किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी, इसका खुलासा दो-चार दिनों के अंदर करेंगी।
वो पिछले कुछ महीनों से काराकाट और नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव हैं। चर्चा है कि ज्योति सिंह इन्हीं दो विधानसभा सीट में से किसी एक पर चुनाव लड़ सकती हैं।
आनंद मोहन से पिछले रविवार को हुई थी ज्योति की मुलाकात
ज्योति सिंह ने रविवार को आनंद मोहन से मुलाकात की थी। ये मुलाकात रविवार को पटना स्थित चेतन आनंद के सरकारी आवास पर हुई थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था, ‘पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।’
ऐसे में चर्चा है कि वो जदयू जॉइन कर सकती हैं। हालांकि, बुधवार को ज्योति सिंह ने कहा कि ‘आने वाले दो-चार दिनों के अंदर ही वह किसी न किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगी।’
दैनिक भास्कर ने ज्योति सिंह से उनकी राजनीतिक भविष्य, विधानसभा चुनाव, पवन सिंह और महाकुंभ में तस्वीर के साथ स्नान पर खुलकर बातचीत की। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर ज्योति सिंह ने कहा-
मेरी बात एक राजनीतिक पार्टी से हुई है। बहुत ही पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। अगर टिकट नहीं मिलता है तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी।