बेगूसराय में शनिवार को पशुपालन विभाग के एम्बुलेंस कर्मी और पशु चिकित्सक ने अपनी ड्यूटी से हटकर उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचा ली। घटना रजौड़ा-नीमा चांदपुरा सड़क पर सांख चिमनी के पास की है।
.
जहां अझौर निवासी मो. रौशन और राधा देवी ई-रिक्शा पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों बेगूसराय बाजार जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। हादसे के बाद दोनों सड़क किनारे तड़प रहे थे, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।
इसी दौरान पशुपालन विभाग के डॉ. नीतीश कुमार और उनके एम्बुलेंस चालक वहां से गुजर रहे थे। वे कैथ और बरैठ में आयोजित पशुपालन कैंप में शामिल होने जा रहे थे। डॉ. नीतीश कुमार ने बताया कि हमने रास्ते में देखा कि दो लोग सड़क पर गिरे हुए हैं और उनकी हालत बेहद खराब है। हमने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी और बिना समय गंवाए उन्हें अपनी एम्बुलेंस में उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया
घायल महिला को एम्बुलेंस से उतारते स्टाफ
घायलों की मदद करना जरूरी
दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति अब स्थिर है। डॉ. नीतीश ने कहा कि हालांकि एंबुलेंस पशुओं के उपचार के लिए थी और हम कैंप के लिए जा रहे थे, लेकिन ऐसे समय में मदद करना जरूरी था।स्थानीय लोगों और घायलों के परिजनों ने डॉ. नीतीश कुमार और उनके चालक की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता और संवेदनशीलता ने दो जिंदगियां बचा लीं।