कोलकाता5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्य शिक्षा मंत्री ने 21 अप्रैल को योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी करने की बात कही थी
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में योग्य शिक्षकों की सूची जारी नही करने को लेकर WBSSC के मुख्यालय के बाहर सोमवार रात से हजारों शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। दरअसल, राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने 21 अप्रैल को शाम 6 बजे तक दोषी औप निर्दोष उम्मीदवारों की सूची जारी करने का वादा किया था।
तेज धूप में प्रदर्शन करते हुए, लगभग 2,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने WBSSC मुख्यालय को घेर लिया है। जिससे अधिकारियों का अंदर-बाहर आना-जाना बंद हो गया है। आयोग के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार सोमवार शाम से ही अंदर फंसे हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे शिक्षक मांग कर रहे हैं कि आयोग उन उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक करे जिन्हें मेरिट के आधार पर नियुक्त किया गया था।
वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मिदनापुर में एक कार्यक्रम में शिक्षकों से काम पर लौटने और स्कूलों में पढ़ाना शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा- आपको यह सोचने की जरूरत नहीं कि कौन दोषी है और कौन नहीं। आपको सिर्फ यह सोचना है कि आपकी नौकरी और वेतन सुरक्षित है। हम भरोसा दिलाते हैं कि आपकी तनख्वाह मिलेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने 3 अप्रैल को घोटाले से जुड़े कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था। हाईकोर्ट ने 2016 की शिक्षक और स्टाफ भर्ती को अवैध बताते हुए रद्द कर दिया था। मुख्यमंत्री ने मई के पहले सप्ताह में मुर्शिदाबाद के प्रभावित इलाकों का दौरा करने की भी बात कही। यहां 11-12 अप्रैल को वक्फ बिल को लेकर हिंसा भड़क गई थी।

तेज धूप में प्रदर्शन करते हुए, लगभग 2,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने WBSSC मुख्यालय को घेर लिया है।
प्रदर्शनकारी- अब हमारे पास खोने को कुछ नहीं
प्रदर्शन कर रहे एक शिक्षक ने कहा- अब हमारे पास खोने को कुछ नहीं बचा है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, हम यहां से नहीं हटेंगे। एक अन्य शिक्षक ने कहा- अगर हमें खुले आसमान के नीचे भूखा रहना पड़े, तो एसी कमरे में बैठे लोगों को भी भूखा रहना चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने खाली बोतलें बजा-बजाकर और नारे लगाकर विरोध जताया। उनका कहना है कि आयोग लगातार झूठ बोल रहा है और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के आश्वासन सिर्फ धोखा हैं। एक शिक्षक ने कहा- मैंने सात साल सेवा दी, और अब मुझे अयोग्य कह दिया गया। मेरी बेटी को हर महीने किडनी का इलाज चाहिए, अब तो उसे बचाने के लिए भी कुछ नहीं बचा।

नौकरी गंवा चुके टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ SSC परीक्षा की OMR शीट सार्वजनिक करने की मांग कर रहें है।
ममता बोली- सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करेंगी
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करेंगी और शिक्षकों से भरोसा बनाए रखने की अपील की। ममता बोली- हम आपको आश्वस्त करते हैं कि फिलहाल आपकी नौकरियां सुरक्षित हैं और आप वेतन प्राप्त करेंगे। मैंने इस बारे में कल रात से कई बार बात की है। मुख्यमंत्री ने कहा- नौकरी गंवा चुके Group C और Group D कर्मचारियों के लिए भी सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी।
भाजपा सांसद बोले- दोषी और निर्दोष उम्मीदवारों में अंतर करना अदालत की अवमानना नहीं
भाजपा सांसद अभिजीत गांगोपाध्याय ने आरोप लगाया कि बसु शिक्षकों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “उम्मीदवार केवल भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। दोषी और निर्दोष उम्मीदवारों में अंतर करना अदालत की अवमानना नहीं होगा। मैं शिक्षकों से आग्रह करता हूं कि वे शांतिपूर्ण आंदोलन तब तक जारी रखें जब तक उन्हें न्याय न मिल जाए।”
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “भाजपा का रुख स्पष्ट है। भाजपा चाहती है कि जो योग्य हैं उनकी नौकरी बनी रहे, जो अयोग्य हैं उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी। जिन्होंने चोरी की है उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। जब तक दोषियों को जेल नहीं भेजा जाता, तब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता।”
आर.जी. कर अस्पताल बलात्कार और हत्या पीड़िता को न्याय दिलाने वाले आंदोलन में आगे रहे वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने भी प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के साथ प्रदर्शन में एकजुटता दिखाई है।

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बोले- जिन्होंने चोरी की है उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।
CBI ने 19 हजार योग्य उम्मीदवार छांटे
SSC के एक अधिकारी ने भास्कर को बताया कि CBI ने 2016 की भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी न्यासा कम्युनिकेशन के एक पूर्व कर्मचारी के गाजियाबाद स्थित आवास से एक हार्ड डिस्क बरामद की थी।
डिस्क में OMR शीट की स्कैन कॉपियां थीं। SSC के ऑफिस से जब्त सर्वर में भी कुछ डेटा था। उस परीक्षा में करीब 22 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। अभी जो 19 हजार नाम तय हुए हैं, वे CBI ने OMR शीट की मिरर इमेज देखकर तैयार किए गए हैं।
वहीं, आंदोलनकारी शिक्षकों ने मांग की है कि सरकार सभी OMR शीट्स की मिरर इमेज जारी करे। इससे योग्य और अयोग्य का सच खुद ब खुद सामने आ जाएगा। इस पर शिक्षा विभाग का कहना है कि शीट्स की मिरर इमेज जारी करना संभव नहीं है, क्योंकि SSC के पास कोई OMR शीट नहीं है।
2 पॉइंट में पूरा मामला समझें…
- पश्चिम बंगाल सरकार ने 2016 में स्टेट लेवल सिलेक्शन टेस्ट- 2016 (SLCT) के जरिए सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती की थी। तब 24,640 रिक्त पदों के लिए 22 लाख से ज्यादा लोगों ने भर्ती परीक्षा दी थी।
- इस भर्ती में 5 से 15 लाख रुपए तक की घूस लेने का आरोप है। मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट को कई शिकायतें मिली थीं। भर्ती में अनियमितताओं के मामले में CBI ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी और SSC के कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।
