पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कोंडागांव में विरोध
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर आतंकवाद का पुतला दहन किया।
.
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए। उन्होंने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। साथ ही आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की।
वक्ताओं ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार से आम जनता की सुरक्षा के लिए कड़े उपाय करने की मांग की। छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी इस हमले के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।