अमृतसर में नगर निगम कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए।
अमृतसर में नगर निगम कर्मचारियों और सफाई कर्मचारी यूनियन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रोष मार्च निकाला। मार्च के दौरान कर्मचारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला भी जलाया। मार्च से पहले पहलगाम में
.
नगर निगम कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष टोना ने कहा कि पहलगाम हमले से पाकिस्तान की मंशा सामने आ गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दुश्मन देश को सबक सिखाने की मांग की। वाल्मीकि तीर्थ के महंत गिरधारी लाल और ओम प्रकाश गबर ने भी इस घटना की निंदा की। सफाई यूनियन और वाल्मीकि समाज ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा।
एडीसी सुरिंदर सिंह ने बताया कि भारत सरकार इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अधिकारी और वाल्मीकि समाज हमेशा देश हित में एकजुट रहकर काम करते हैं। यह हमला दिल को दहलाने वाला है और पाकिस्तान को इसका सबक सिखाना ही चाहिए।