बदायूं4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बदायूं में युवा मंच संगठन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला।
बदायूं में युवा मंच संगठन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। मार्च नगर पंचायत उसहैत के कालसेन बाबा मंदिर से मुख्य सर्राफा बाजार तक निकाला गया।
व्यापार मंडल और सैकड़ों युवाओं ने युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में मार्च में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘खून का बदला खून’ के नारे लगाए। मार्च के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमले में शामिल आतंकियों को सजा दिलाने और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम में सारांश वैश्य, भूराज सिंह राजलायर, नरेश चंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, खालिद अंसारी समेत कई प्रमुख व्यापारी और नागरिक शामिल हुए। मार्च में विभिन्न समुदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।