फैजी खान | हरदोई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की देशभर में निंदा हो रही है। हर वर्ग इस वीभत्स घटना से आहत है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखा रहा है। हरदोई जनपद में भी विभिन्न स्थानों पर लोगों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रमों और कैंडल मार्च के माध्यम से शहीदों को याद करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
सुरसा विकास खंड के पचकोहरा स्थित स्कूल में छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखा। बच्चों ने दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को धैर्य की प्रार्थना की। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

कछौना कस्बे में सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, शिक्षकों और डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला। सभी ने शांति और एकता का संदेश दिया। मार्च ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित शहीद स्तंभ तक निकाला गया।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता, डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा, शिक्षक लाल बहादुर सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। सभी ने जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर देश की एकता का संदेश दिया।
और ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।