बिहार के मधेपुरा में कथा के दौरान सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और देश की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
.
बुधवार को कथा के दौरान मिश्रा ने कहा कि पहलगाम की घटना अत्यंत दुखद है, जहां आतंकी धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने बंगाल की घटनाओं का भी जिक्र किया, जहां हिंदुओं को घरों से निकालकर गोली मारी जा रही है।
बिहार में कथा के दौरान कथावाचक पं. मिश्रा ने पहलगाम के आतंकी हमले और देश की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई है।
विपक्षी सांसदों की आलोचना की
कथावाचक ने संसद में हाल ही में हुई वक्फ बिल पर चर्चा का जिक्र करते हुए विपक्षी सांसदों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि 200 विपक्षी सांसद रात भर वक्फ बिल के समर्थन में बहस करते रहे, जो हिंदुओं के लिए शर्मनाक है।
बोले- हर हिंदू के घर में शस्त्र होने चाहिए
मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हर हिंदू के घर में शस्त्र होने चाहिए और उन्हें शस्त्र चलाना आना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि जब सनातन धर्म का कोई भी देवता बिना शस्त्र के नहीं है, तो हिंदुओं के घर भी बिना शस्त्र के नहीं होने चाहिए।
पश्चिम बंगाल की हिंसा पर पं. प्रदीप मिश्रा बोले-:सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ, सीएम ममता को राजस्थान की धूल का तिलक लगाना चाहिए