राम चंद्र सैनी | फतेहपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फतेहपुर जिले की ग्राम पंचायत सुजानपुर बहुआ देहात में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई।
बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष हेमलता पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायती राज व्यवस्था के महत्व पर चर्चा की गई। उन्होंने गांव में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। इनमें प्राइमरी स्कूल, मॉडल स्कूल, डिग्री कॉलेज, मिनी सचिवालय भवन और आंगनवाड़ी का निर्माण शामिल है।

बैठक में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। हेमलता पटेल ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। उन्होंने इस हमले को मानवता के खिलाफ बताया। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधान ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं। कार्यक्रम में अर्चना सिंह, रेखा रानी, रोहिणी रॉय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।