पहलगाम में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताते हुए सर्व समाज के लोग।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज देर शाम ब्राह्मण सभा के सौजन्य से परशुराम भवन में एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें पहलगाम में यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की गई। हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा ब्राह्मण सभा के प्रध
.
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शास्त्री एवं समाजसेवी कैलाश पाली ने कहा कि, कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार यात्रियों के पेंट उतारकर, कलमा पूछकर और आईडी चेक कर, जब यह सुनिश्चित हो गया कि वे मुस्लिम नहीं है, उनका नरसंहार किया गया, यह घोर निंदनीय है। इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध और आक्रोशित है।
यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं यह साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस हो रहा है। विश्वनाथ मिश्र और सभा के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं है।आतंकवाद की भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है। इसका जवाब भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के दिन दुबारा लौटने नहीं पाए।
पहलगाम में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताते हुए सर्व समाज के लोग।
पूरा देश इस समय गुस्से में मनोज गौतम ने कहा कि यह स्थिति अच्छी नहीं है। इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता। पूरा देश इस समय गुस्से में है। इस पर जल्द और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा यह आक्रोश और बढ़ सकता है।
ये उपस्थित रहे इस अवसर पर बीडीसी मेंबर कैलाश शास्त्री, प्राचार्य अशोक शर्मा, हरि सिंह, प्राचार्य लाल सिंह, ओम प्रकाश सैनी, ओम प्रकाश टांक, प्राचार्य दिनेश दत्त, अनिल तिवारी, नरेश शर्मा हेड मास्टर ,राजेश दिल्लीवान, जयप्रकाश हेड मास्टर, मास्टर सतबीर शास्त्री, मामन राम आदि काफी संख्या ने में उपस्थित सर्व समाज के लोगों ने पहलगाम में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि दी एवं सरकार को आतंकवाद के विरुद्ध कदम कदम उठाने का आग्रह किया।