मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के वकील एसके झा ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं संयुक्त राष्ट्र संघ में एक पिटीशन दायर की है। इस हमले में आतंकियों ने 28 निर्दोषों की जान ले ली थी। इस आतंकी हमले की जिम्मे
.
वकील ने पिटीशन दायर कर पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाया है कि वह लगातार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन कर रही है। पाकिस्तान विश्व का एक ऐसा इकलौता देश है जो मानवाधिकार के नियमों को नहीं मानता है। वकील का कहना है कि आतंकी हमले की बारीकी से स्टडी करने के बाद पता चलता है कि वहां मानवाधिकार के नियमों का उल्लंघन हुआ है। नियमों का उल्लंघन कोई और नहीं पाकिस्तान सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिन निर्दोष लोगों की हत्या हुई है, उससे पता चलता है कि पाकिस्तान सरकार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के नियमों का उल्लंघन कर रही है। इसलिए पाकिस्तान के करतूत से मानवाधिकार आयोग को अवगत कराया गया है।
इस पूरे मामले वकील एसके झा ने बताया कि आतंकवादियों की ओर से कायराना हरकत की गई है। इस घटना की स्टडी करने से पता चलता है कि पाकिस्तान मानवाधिकार का उल्लंघन कर रही है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के उच्च आयुक्त और संयुक्त राष्ट्र संघ के जनरल सेक्रेटरी को पिटीशन दिया गया है।