जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन घाटी इलाके मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुई। आतंकियों ने यूपी के सुभम द्विवेदी से नाम पूछा फिर उसके सिर में गोली मारी।
.
इस हमले में बिहार के रहने वाले मनीष रंजन की मौत हो गई है। मनीष रंजन को उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मार दी गई। मनीष बिहार के रोहतास के अकोढ़ी गोला प्रखंड के रहने वाले थे।
हैदराबाद में तैनात आईबी अधिकारी मनीष रंजन अपने परिवार के साथ छुट्टी पर कश्मीर घूमने गए थे।
वो हैदराबाद में आईबी कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर पोस्टेड थे।
जानकारी के मुताबिक वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घूमने गए थे। रंजन की पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं।

लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने यूपी से आए शुभम द्विवेदी से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। वो हनीमून पर यहां आया था। आतंकियों ने दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले।
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। प्रशासन ने आतंकी हमले में एक मौत की बात कही थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।
फोटोज में देखिए हमले के बाद की स्थिति…

आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला तब किया जब वे लोग घुड़सवारी कर रहे थे। बैसरन घाटी देवदार के घने जंगलों से घिरी हुई है। इसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है।

आतंकियों ने पहले टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसे गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले।

आतंकवादियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है जो सेना और पुलिस जैसी वर्दी में थे। सभी के पास AK-47 और अन्य हथियार थे। फायरिंग के बाद जमीन पर घायल टूरिस्ट और पास बैठी उसकी पत्नी।

कर्नाटक के रहने वाली पल्लवी पति मंजूनाथ और बच्चों के साथ पहलगाम आई थीं। आतंकियों ने मंजूनाथ को गोली मार दी।

जब पल्लवी और उनके बच्चों ने आतंकी से कहा कि हमें भी गोली मार दो तो आतंकी बोला- नहीं, जाकर मोदी को बता दो।

शुरुआत में प्रशासन ने एक मौत की बात कही थी। करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।

पहलगाम में सुरक्षा व्यवस्था और एंबुलेंस मूवमेंट की तस्वीर।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद घायल पर्यटकों को अस्पताल ले जाते लोग।

हमले के बाद अस्पताल में मौजूद टूरिस्ट।

पूरे इलाके में 15 मुख्य पाइंट से घेराबंदी की गई है। आतंकवादियों की तलाश में खोजी कुत्ते, ड्रोन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पूरे इलाके में CRPF, BSF और आर्मी समेत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें
पहलगाम फायरिंग में बिछ गईं 27 लाशें:अपनों की लाशों के बीच रोते-बिलखते रहे टूरिस्ट, VIDEO में पहलगाम हमले का मंजर
मिनी स्विट्जरलैंड में टूरिस्ट पर हमले के 25 PHOTOS: एक पर्यटक के सिर में गोली मारी, पति के शव को संभालती रही पत्नी; 27 मौतें

—————-
ये खबर भी पढ़ें
LIVE जम्मू-कश्मीर-पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 27 पर्यटकों की मौतें:शाह आज पहलगाम जाएंगे; मोदी सऊदी अरब का दौरा छोड़ भारत लौटे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन घाटी इलाके मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुई। आतंकियों ने यूपी के सुभम द्विवेदी से नाम पूछा फिर उसके सिर में गोली मारी गई। इसके बाद अन्य लोगों पर फायरिंग की और मौके से भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है। मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इनके अलावा एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो लोकल भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें