Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeछत्तीसगढपहलगाम में आतंकी हमला...बलौदाबाजार के 7 पर्यटक बाल-बाल बचे: गोली की...

पहलगाम में आतंकी हमला…बलौदाबाजार के 7 पर्यटक बाल-बाल बचे: गोली की आवाज सुनकर सुरक्षित जगह पर चले गए; बोले- अब कभी नहीं जाएंगे कश्मीर – baloda bazar News



पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान बलौदाबाजार के 7 पर्यटक बाल-बाल बच गए।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के 7 पर्यटक बाल-बाल बच गए। पर्यटक दल घटना स्थल से मात्र 500 मीटर दूर था। गोलीबारी की आवाज सुनते ही सभी सुरक्षित स्थान पर चले गए।

.

10 मिनट के भीतर ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए। पर्यटक मनोज आडिल ने बताया कि धारा 370 हटने के बाद से उनकी कश्मीर घूमने की इच्छा थी। इसी कारण यात्रा की योजना बनाई। उन्होंने भावुक होकर कहा कि वे वादियां देखना चाहते थे, लेकिन वहां मौत को करीब से देखा। अब शायद कभी नहीं जाएंगे।

सूझबूझ से बची जान

पर्यटक दल में जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज आडिल, उपसरपंच संतोष साहू, कृत राम साहू, गोपी आडिल, होरीलाल कुर्रे, खेलावन साहू और पदुम साहू शामिल थे। सभी ने तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ने का निर्णय लिया और सूझबूझ से सब सुरक्षित है।

धर्म पूछ कर गोली मार रहे थे आतंकी – पर्यटक

पलारी के खपरी ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू ने बताया कि वे मंगलवार दोपहर पहलगाम घूमने गए थे। अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। आतंकी लोगों से नाम और धर्म पूछकर उन्हें निशाना बना रहे थे।

घटना के बाद श्रीनगर से जम्मू तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा बल हर वाहन की गहन जांच कर रहे हैं। सेना ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की हैं।

परिवार में खुशी, पर्यटक वापसी की राह में

पर्यटकों के सकुशल बच जाने की खबर से उनके परिवारों में राहत की लहर दौड़ गई है। यह दल फिलहाल श्रीनगर से छत्तीसगढ़ वापस पहुंच चुका है। उनके घर पहुंचते ही परिजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular