मिर्जापुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च।
मिर्जापुर में शुक्रवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के पास शोक सभा का आयोजन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल ने कहा कि पहलगाम की घटना मानवता पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि यह मोहब्बत और भाईचारे को मिटाने का प्रयास है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने दो दर्जन से अधिक लोगों की शहादत पर आक्रोश व्यक्त किया।

पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, कृष्ण गोपाल चौधरी, विजय दुबे समेत कई नेता मौजूद रहे। इसी स्थान पर ग्राम स्वराज संस्थान ने भी पहलगाम के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संस्थान के अध्यक्ष राज गुप्ता, प्रभु रैदास महासभा के अध्यक्ष राजेश भारतीय सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया। सभी वक्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार के साथ एकजुटता दिखाई।