अभाविप ने मशाल जुलूस निकाल विरोध जताया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले मारे गए बेकसूर 27 लोगों की मौत से देशभर में आक्रोश है। आतंकवादी घटना का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। जगह जगह आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका जा रहा है। मारे गए बेकसूर लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही। नर्मदापुर
.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नर्मदापुर ने शाम 7 बजे इंद्रा चौक से आक्रोश मशाल यात्रा निकाली। मशाल लेकर चले विद्यार्थी पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सेठानी घाट पहुंचे। घाट पर आतंकवाद पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।
आतंकवाद की ताबूत में आखरी कील ठोकने का समय प्रान्त मंत्री केतन चतुर्वेदी ने कहा अब समय है- आतंकवाद की ताबूत में आखरी कील ठोकने का, आतंकवाद को उसकी भाषा में जवाब देने का। इस कायरता पूर्ण हमले की निंदा करते हुए बेकसूर पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आक्रोश प्रदर्शन में जिला संयोजक मृदुल नाथ चौहान, नगर मंत्री अभिषेक पटेल, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य दिव्यांश शर्मा, यशराज संकत,हर्षित तोमर, राघव लोधी, प्रांकु, यश साहू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
युवा कांग्रेस ने फूंका आतंकवाद का पुतला मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस की नर्मदापुरम इकाई ने प्रदेश सचिव रोहन जैन के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंक कर कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है केंद्र सरकार को तत्काल एक्शन मोड में आना चाहिए, देश सुरक्षित हाथों में है जैसा नारा देने वाली सरकार के कार्यकाल में ऐसी घटनाएं घटना सरकार की असफलता को दर्शा रही है। सरकार को गहरी नींद से जागने की आवश्यकता है।