Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeराज्य-शहरपहलगाम में हुए आतंकी हमले से ग्वालियर में आक्रोश: मुस्लिम समुदाय...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ग्वालियर में आक्रोश: मुस्लिम समुदाय ने लगाए पाकिस्तान-आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे, जलाया पुतला – Gwalior News


पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन करते मुस्लिम समुदाय के सदस्य।

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश है। ग्वालियर में लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम कौमी एकता के सदस्यों, धर्मगुरुओं व नमाजियों ने शहर काजी के साथ ग्वालियर के फूलबाग चौराहा पर प्रदर्शन

.

साथ ही, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

विरोध प्रदर्शन करते और रैली निकालते मुस्लिम समुदाय के लोग।

पीएम मोदी से की कड़ी कार्रवाई की मांग

आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से की लहर है। इसे लेकर अलग‌-अलग संगठन अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर के मुस्लिम समाज ने फूलबाग चौराहा पर मोती मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका है।

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। मुस्लिम समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने आतंकवादियों के खिलाफ फतवा‌ जारी करने की घोषणा भी की है।

देश भर में आक्रोशित लोग सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देश भर में आक्रोशित लोग सड़कों पर हैं। हम आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कडे़ एक्शन की मांग करते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular