Sunday, April 27, 2025
Sunday, April 27, 2025
Homeदेशपहलगाम हमला, कर्नाटक के मंत्री बोले-आतंकियों ने धर्म नहीं पूछा: उन्होंने...

पहलगाम हमला, कर्नाटक के मंत्री बोले-आतंकियों ने धर्म नहीं पूछा: उन्होंने गोलियां चलाई और चले गए; भाजपा बोली- राष्ट्रीय शोक में भी कांग्रेस राजनीति कर रही


बेंगलुरुकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आतंकवादियों ने गोली मारने से पहले किसी से उसका धर्म पूछा होगा। मंत्री ने कहा, ‘जो शख्स गोली चला रहा है, क्या वह जाति या धर्म पूछेगा? वह बस अटैक करेगा और चला जाएगा। वह वहां खड़ा होकर किसी का धर्म नहीं पूछेगा।’

कांग्रेस सरकार में मंत्री आरबी तिम्मापुर ने कहा,

QuoteImage

मुझे लगता है कि जब वे आतंकी हमला कर रहे थे, तब उन्होंने धर्म के बारे में नहीं पूछा। अगर उन्होंने पूछा भी होता तो धर्म के आधार पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए इस तरह के बयान का इस्तेमाल करने का पागलपन नहीं होना चाहिए।

QuoteImage

भाजपा प्रवक्ता ने कहा- कांग्रेस धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति करती है

भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने कर्नाटक के मंत्री की टिप्पणी पर कहा, ‘कर्नाटक कांग्रेस के मंत्री तिम्मापुर ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों का अपमान किया है। राष्ट्रीय शोक के समय में भी कांग्रेस ने अपनी आत्मा और विवेक को धार्मिक तुष्टिकरण की अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए गिरवी रख दिया है।’

केसवन ने ये भी कहा कि इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकी हमले के बाद भारत ने कई कदम उठाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं खत्म करना शामिल है।

पाकिस्तान से युद्ध की कोई जरूरत नहीं- सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर 26 अप्रैल को कहा था कि पाकिस्तान के साथ युद्ध की कोई जरूरत नहीं है। हम इसके पक्ष में नहीं हैं, हमें अपनी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।

अब सिद्धारमैया ने X पर पोस्ट लिखकर अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा-

QuoteImage

मैंने कभी नहीं कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं करना चाहिए। मैंने सिर्फ इतना कहा कि युद्ध समाधान नहीं है। पर्यटकों को सुरक्षा दी जानी चाहिए थी, इसकी जिम्मेदारी किसकी है? अगर जरूरत पड़े तो हमें जंग करनी चाहिए और हमें पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि वे फिर कभी ऐसी लापरवाह हरकतें करने की हिम्मत न करें।

QuoteImage

——————————–

ये खबर भी पढ़ें…

कश्मीर के किश्तवाड़ में आर्मी यूनिफॉर्म रखने, सिलने-बेचने पर रोक:नेवी ने एंटी-शिप मिसाइल ड्रिल की; 2 दिन में 272 पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत छोड़ा

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। किश्तवाड़ में जिला प्रशासन ने सेना की वर्दी की बिक्री, सिलाई और स्टॉक करने पर रोक लगा दी है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular