पहलगाम हमले से जुड़ा भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने मामला दर्ज कराया है। महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल को जब्त किया है।
.
उज्जैन के युवक ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया था
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कपिल कसेरा और हिंदू जागरण मंच के नेता रितेश महेश्वरी ने 04 मई को फेसबुक पर उज्जैन के नासीर अली सैय्यद नाम की आईडी से एक रील शेयर की हुई देखी। रील में पहलगाम हमले को पीएम मोदी की साजिश बताया गया। जिसमें राइट साइड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो लगाकर उनके बैक ग्राउंड में पहलगांव हमले का फोटो लगा दिया गया। रील में एक व्यक्ति माइक पर पहलगाम हमले पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गद्दार बता रहा हैं साथ ही पहलगाम हमला BJP की साजिश बताई।
पार्टी की छवि धूमिल हुई
हिंदूवादी संगठन के नेता रितेश महेश्वरी ने बताया कि रील से पुरी भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी की छवि धूमिल हुई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं में एक समुदाय विशेष के युवक के प्रति काफी आक्रोश हैं। उक्त रील को शेयर करने वाली फेसबुक आईडी नासीर अली सैय्यद की निकली। जिसके बाद हमने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि
शिकायत के बाद आरोपी नासिर अली के खिलाफ 353 (1), 3 ( 5 ) बी. एन. एस. की धारा में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके मोबाइल को जब्त कर उसके मोबाइल से हुए अन्य पोस्ट की भी जांच की जा रही है।