पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में तिरंगा के साथ कैंडल मार्च निकालते लोग।
पंचकूला में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। सेक्टर 5 यामिनिका पार्क से सेक्टर 6 गीता चौक तक निकाले गए मार्च में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मार्च में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप
.
प्रदर्शनकारियों ने हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा। लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां और बैनर लेकर आतंकवाद विरोधी नारे लगाए। सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भजन गायक कन्हैया मित्तल और मुख्यमंत्री के सलाहकार तरुण भंडारी पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना प्रकट करते हुए।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। यह कैंडल मार्च पंचकूला के समाजसेवियों, एनजीओ और संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया गया। इससे साफ है कि पूरा शहर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।