- Hindi News
- National
- Pahalgam Terror Attack LIVE Photos Video Update; Narendra Modi Amit Shah | India Pakistan Border IAF Fighter JET
पहलगाम/नई दिल्ली16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहलगाम आतंकी हमले को 6 दिन बीत चुके हैं। 22 अप्रैल को हुए इस हमले पर चर्चा करने के लिए LG मनोज सिन्हा ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। एक दिन के सत्र दौरान हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी, साथ ही निंदा प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है।
इधर, पाकिस्तानियों को भारत में न रहने देने के केंद्र के आदेश के चलते उत्तराखंड सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आ रहे पाकिस्तानी नागरिकों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिए हैं। 30 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा के लिए इस बार 77 लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्टर किया था।
हमले के बाद से सेना घाटी में अबतक 10 आतंकियों के घर ब्लास्ट कर ढहा चुकी है। रविवार को कश्मीरी संगठनों के नेताओं ने कार्रवाई रोकने की मांग की। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने केंद्र सरकार से कहा- वह अंधाधुंध तरीके से तोड़फोड़ करके निर्दोष कश्मीरियों को सजा न दें।
रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमला मामले में जम्मू में केस दर्ज किया है। इसमें सर्चिंग में मिले सबूतों और चश्मदीदों के बयानों को आधार बनाया गया है।
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
एजेंसी का कहना है कि अब तक मिले सबूतों के तहत पहलगाम हमले में करीब 7 आतंकी शामिल थे।
पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
भारत नहीं छोड़ा तो पाकिस्तानियों को 3 साल की जेल: ₹3 लाख जुर्माना भी; 537 पाकिस्तानी लौटे, मेडिकल वीजा वालों के लिए 29 अप्रैल डेडलाइन
थरूर बोले- किसी देश का खुफिया तंत्र 100% फुलप्रूफ नहीं: पाकिस्तान आतंकियों को ट्रेनिंग-हथियार देता है और हमले की जिम्मेदारी से इनकार करता है
पहलगाम अटैक पर विवादित पोस्ट, 7 राज्यों में 28 गिरफ्तार: इनमें 1-1 विधायक, पत्रकार, वकील और 23 स्टूडेंट शामिल; देश विरोधी टिप्पणी की थी
कर्नाटक CM की पाकिस्तान से युद्ध वाले बयान पर सफाई:बोले- मैंने कभी नहीं कहा युद्ध नहीं होना चाहिए; भाजपा बोली- सिद्धारमैया पाकिस्तान रत्न हैं
तस्वीरों में पहलगाम हमले के बाद के स्थिति…

त्राल के खासीपोरा गांव में आमिर नजीर वानी घर को सेना ने ब्लास्ट कर ध्वस्त किया।

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मध्य प्रदेश के भोपाल में विरोध प्रदर्शन हुआ।

श्रीनगर में डल लेक पर टूरिस्टों की कमी के बीच आराम करते वोट चालक।

तस्वीर श्रीनगर के लाल चौक की है। यहां पर टाइट सिक्योरिटी की लगाई गई है।

तस्वीर बैसरन घाटी की है। आतंकियों ने 22 अप्रैल को यहीं पर 26 टूरिस्टों को गोली मारी थी।
पाकिस्तान की मांग- आतंकी हमले की जांच में चीन-रूस को शामिल करें
पाकिस्तान ने 26 अप्रैल को कहा था कि वो पहलगाम आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच में शामिल होने के लिए तैयार है। रविवार को पाकिस्तान ने मांग करते हुए कहा- पहलगाम हमले की जांच में चीन और रूस को भी शामिल किया जाए।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रूसी मीडिया रिया नोवोस्ती को दिए इंटरव्यू में कहा कि इंटरनेशनल टीम जांच करे कि भारत के पीएम मोदी सच बोल रहे हैं या झूठ।
नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलाबारी चल रही है। इस खतरे को देखते हुए पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर (POK) में सभी डॉक्टरों और नर्सों को तैयार रहने को कहा है।
खासकर झेलम और लीपा की घाटी में, जो सीमा के पास हैं। पाकिस्तानी सरकार ने कहा है कि सभी एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ को 24 घंटे तैयार रहना होगा।
भारत से व्यापार बंद होने के बाद पाकिस्तान में दवाओं की कमी हो गई है। जिससे निपटने के लिए पाकिस्तानी हेल्थ डिपार्टमेंट ने आपातकालीन तैयारी शुरू कर दी है।
NIA ने चश्मदीदों से पूछताछ शुरू की
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पहलगाम हमले की जांच शुरू कर दी है। एजेंसी पहले घटना के चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। DIG, IG और SP के नेतृत्व में NIA की कई टीमें बनाई गई है।
NIA ने बैसरन घाटी पहुंच घटनास्थल की जांच भी शुरू कर दी है। आतंकियों के घाटी में घुसने और बाहर निकलने वाली जगहों की तलाश की जा रही है। इस दौरान फोरेंसिक टीम की सहायता भी ली जा रही है।
रविवार को किश्तवाड़ जिला प्रशासन ने जिले में सेना की वर्दी की बिक्री, सिलाई और स्टॉक करने पर रोक लगाई। यह कदम इलाके की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
प्रशासन के आदेश के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति सेना की वर्दी नहीं बेच सकेगा, सिल नहीं सकेगा और न ही उसे रख सकेगा। यह नियम शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए लागू किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां इस पर नजर रखेंगी।
IB ने दिल्ली में करीब 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने राजधानी में रह रहे करीब 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की लिस्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी है, ताकि इन लोगों को वापस पाकिस्तान भेजा जा सके। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने लिस्ट दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल ब्रांच को शेयर की। लिस्ट के सत्यापन और पहचान के लिए संबंधित जिले के साथ भी शेयर किया गया है।
इसमें हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के नाम शामिल हैं, जिनके पास दीर्घकालिक वीजा (LTV) है और उन्हें छूट दी गई है। एक अधिकारी के मुताबिक उनके पास दिल्ली में रह रहे 3 हजार और 2 हजार पाकिस्तानी नागरिकों की दो लिस्ट हैं।
पाकिस्तानी मंत्री बोले- भारत 130 परमाणु मिसाइलों के निशाने पर
पाकिस्तानी रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत पर परमाणु बम हमले की धमकी दी। उन्होंने कहा, हमने शाहीन, घोरी और गजनवी जैसी 130 मिसाइल भारत के लिए रखी गई हैं।
अगर भारत सिंधु जल संधि को रोकता है, तो उसे पूरी तरह युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। पाकिस्तान के परमाणु हथियार सजाने के लिए नहीं रखे हैं, बल्कि देश भर में इनके ठिकाने छिपे हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
कुपवाड़ा में गोली मारकर सोशल एक्टिविस्ट की हत्या

कुपवाड़ा के कंडी खास में 26 अप्रैल को सोशल एक्टिविस्ट गुलाम रसूल मगरे गोली मारकर हत्या की गई।
कुपवाड़ा के कंडी खास इलाके में एक अज्ञात हमलावर ने 45 साल के गुलाम रसूल मगरे को उनके घर पर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल मगरे को इलाज के लिए जीएमसी हैंडवाड़ा ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हुई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावर की पहचान करने की कोशिश जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मगरे सोशल एक्टिविस्ट थे।
इंडियन नेवी ने अरब सागर में मिसाइलों का सफल टेस्ट किया

इंडियन नेवी ने अरब सागर में मिसाइलों का सफल टेस्ट किया।
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपने जंगी जहाजों से कई मिसाइलों का टेस्ट किया। यह टेस्ट पूरी तरह सफल रहा। नौसेना ने कहा कि वह दिन-रात देश की रक्षा के लिए तैयार है। समुद्र में कहीं भी कोई खतरा हो, हम उसका आसानी से सामना कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स में दावा- पहलगाम अटैक में हाफिज सईद का भी रोल

हाफिज सईद पर 26 नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप है। – फाइल फोटो
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद का भी पहलगाम हमले में रोल था। लश्कर ने पहलगाम में अपनेआतंकियों और स्थानीय आतंकियों की मदद से अंजाम दिया था। मुंबई हमले का आरोपी हाफिज पहलगाम अटैक की प्लानिंग को भी कंट्रोल कर रहा था।
सरकार ने 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की

पहलगाम हमले के 6 माह पहले से 3 हमास कमांडर पाक में सक्रिय थे
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी भले ही लश्कर-ए-तैयबा की विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली हो, लेकिन इसकी साजिश में फिलिस्तीन का आतंकी संगठन हमास भी शामिल था। NIA के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले की तैयारी और तरीका हमास से मिलता-जुलता है।
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के 3 शीर्ष कमांडर- डॉ. खालिद कद्दूमी, डॉ. नाजी जहीर और मुफ्ती आजम पिछले 6 माह से लगातार पाक में ही कैंप कर रहे हैं। तीनों पाक से ऑपरेट हो रहे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-मुस्तफा जैसे आतंकी संगठनों के निरंतर संपर्क में हैं। कद्दूमी, जहीर और आजम ने 6 फरवरी को PoK के रावलकोट में हुई भारत विरोधी रैली में शामिल हुए थे।
‘कश्मीर सॉलिडेरिटी एंड हमास ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड’ नाम से हुए इस आयोजन में मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर का भाई तल्हा सैफ, जैश कमांडर असगर खान और मसूद इलियास भी मौजूद थे। कद्दूमी ने जमीयत प्रमुख मोलाना फजल-उर-रहमान के साथ मंच साझा किया और भाषण दिया। वो रैली के करीब 15 दिन बाद तक PoK में ही रहा। यहां रहते हुए उसने लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह से कई बार मुलाकात की। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि इसी दौरान पहलगाम हमले की रूपरेखा तैयार की गई।
भारत के पाकिस्तान के खिलाफ लिए फैसले

पाकिस्तान के भारत के खिलाफ लिए फैसले

जम्मू-कश्मीर में हमला कहां हुआ, ग्राफिक्स से समझें

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग की जान गई
