जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने निंदा की है। उन्होंने नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर आश्रम में हिंदू समाज से एकजुट होने का आह्वान किया। शंकराचार्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- आतंकी धर्म का मुखौ
.
उनका कहना है कि हिंदू समाज को दलगत राजनीति से ऊपर उठना होगा। देश की सेनाएं सक्षम हैं। लेकिन देश को भीतर से कमजोर करने की साजिशों के खिलाफ आम जनता को सजग रहना होगा।
शंकराचार्य ने कहा कि हिंदू समाज को आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ शांतिपूर्ण लेकिन कठोर तरीके से विरोध करना चाहिए। इससे विरोधियों को सामूहिक जवाब मिलेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सिर्फ सरकार और सेना पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। जनता का सजग और संगठित रहना भी जरूरी है।