Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपहलगाम हमले पर सांसद इमरान मसूद का बयान: सहारनपुर में बोले-आतंकियों...

पहलगाम हमले पर सांसद इमरान मसूद का बयान: सहारनपुर में बोले-आतंकियों को सख्ती से कुचले सरकार, हमले से निशब्द हूं – Saharanpur News



कांग्रेस से सांसद इमरान मसूद की फाइल फोटो।

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले को लेकर हर तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता और सांसद इमरान मसूद ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों

.

इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा-मैं तीन दिन पहले ही कश्मीर में था। वहां का माहौल बेहद शांत और खूबसूरत था। लोग रात 11 बजे तक सड़कों पर टहल रहे थे, सैलानी घूम रहे थे। कोई डर नहीं था। लेकिन अब जो हमला हुआ है, वह बेहद निंदनीय है। निर्दयता से लोगों को मारा गया है। मेरे पास शब्द नहीं हैं कि किस तरह से अपने दुख को बयां करूं।

प्रधानमंत्री के बयान पर हो अमल इमरान मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान से भी सहमत नजर आए, जिसमें पीएम ने कहा-इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और बड़ी कार्रवाई की जाएगी। मसूद ने कहा-प्रधानमंत्री बिल्कुल सही कह रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अब इस पर अमल भी होगा। आतंकियों को सख्ती से कुचल देना चाहिए।

भावुक हुए इमरान मसूद मीडिया से बातचीत के दौरान इमरान मसूद थोड़े भावुक नजर आए। उन्होंने कहा-हमारा तो बिल्कुल क्लियर स्टैंड है कि आतंकियों के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। सरकार को उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ये देश की सुरक्षा और आम लोगों की जिंदगी का सवाल है।

नाम और धर्म पूछकर मारी गोली, पत्नी को छोड़ा इस हमले में आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा, फिर निर्दयता से गोलियां बरसाईं। एक पीड़िता ने बताया कि जब उसके पति को मार दिया गया, तो उसने आतंकियों से कहा कि मुझे भी मार दो, लेकिन उन्होंने कहा-मोदी को जाकर बता देना, इसलिए तुम्हें छोड़ रहे हैं। इस सवाल पर इमरान मसूद एक बार फिर भावुक हो गए और बोले-घटना बहुत ही दुखद है। मेरे पास शब्द नहीं हैं, जो इस पीड़ा को व्यक्त कर सकूं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular