जबलपुर के एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की से विवाह करते हुए आन मोहम्मद से अपना नाम चंगू रख लिया है। सतपुला स्थित राम मंदिर में मुस्लिम युवक ने सृष्टि के गले में वरमाला डालते हुए हिंदू रिति रिवाज से शादी किया है।
.
युवक का कहना है कि उसे हिंदू धर्म में बहुत आस्था है। मुस्लिम युवक ने हाथ में बंधन भी बांधा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। युवक का कहना है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने भी यह कदम उठाने पर मजबूर किया कि वह मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना ले।
आन मोहम्मद उर्फ चंगू रांझी का रहने वाला है। प्राइवेट जाॅब करने वाले युवक की सृष्टि से कुछ साल पहले मुलाकात हुई थी। छह माह पहले कोर्ट में दोनों ने मैरिज की थी। राम मंदिर में पूजा करने के बाद गंगाजल पीकर आन मोहम्मद ने अपना नाम अब संजू रख लिया है। शादी के बाद सृष्टि हलदार अभी चंगू के साथ रह रही हैं। शहर के शारदा नगर में रहने वाली सृष्टि की तीन साल पहले चंगू से मुलाकात हुई थी, उसके बाद से दोनों ने साथ में घूमने लगे। लव मैरिज होने के कारण दोनों को ही परिवार और समाज की ओर से विरोध झेलना पड़ा।
युवक बोला-अब मैं हिंदू धर्म अपनाकर जीवन व्यतीत करूंगा
चंगू ने अपने दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की। इसके बाद राम मंदिर में सिंदूर भरकर जयमाला पहनाई गई और भगवान श्रीराम-जानकी से आशीर्वाद लिया गया। चंगू का कहना है कि वह सृष्टि से बहुत प्यार करता है, इसलिए खुद निर्णय ले रहा है कि अब मैं हिंदू धर्म अपनाकर जीवन व्यतीत करूंगा। शुरू में लड़की की मां ने इस विवाह का यह कहते हुए विरोध किया था कि जब तक लड़का कोर्ट के सामने खड़े होकर हिंदू धर्म नहीं अपनाता, तब तक वे इस विवाह को स्वीकार नहीं करेंगी। इस पर चंगू ने खुले तौर पर धर्म परिवर्तन कर विवाह को सामाजिक और धार्मिक स्वीकृति दी।
लड़की बोली- घर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी
चंगू से शादी करने वाली सृष्टि का कहना है कि 3 साल पहले मुलाकात हुई थी। इसके बाद प्यार हुआ। दोनों के प्रेम-संबंध की जानकारी परिवार वालों को भी है। परिवार की तरफ से इस रिश्ते का विरोध किया जा रहा था। घर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी, जिसके चलते दोनों ने भागकर विवाह करने का फैसला लिया था।