धनबाद, 5 अप्रैल 2025नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘पहला कदम’ विशेष विद्यालय में शनिवार को रामनवमी का पर्व अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में सजीव झांकियों की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।यह भव्य झांकी पहला कदम स्कूल से निकलकर सांसद कार्यालय, जगजीवन नगर तक निकाली गई। सांसद प्रतिनिधि मिल्टन पार्थसारथी ने झांकी का स्वागत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की सचिव अनीता अग्रवाल ने कहा, “त्योहारों के माध्यम से बच्चों को धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना ट्रस्ट की प्राथमिकता है। इससे बच्चों में आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है, साथ ही उन्हें समाज की मुख्यधारा से भी जोड़ने में मदद मिलती है।”
रामनवमी के इस विशेष आयोजन में सभी बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर भगवान श्रीराम की आरती की और प्रसाद ग्रहण किया। पूरे परिसर में भक्ति, आनंद और उत्साह का माहौल बना रहा।’पहला कदम’ परिवार और शिक्षकों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे बच्चों की प्रतिभा और धार्मिक चेतना को एक नई दिशा मिली।