Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपहले छात्रा, फिर शिक्षक की हुई थी मौत: अलीगढ़ में नाबालिग...

पहले छात्रा, फिर शिक्षक की हुई थी मौत: अलीगढ़ में नाबालिग छात्रा ने शिक्षक के साथ की थी आत्महत्या, 6 महीने से था प्रेम प्रसंग – Aligarh News



घटना के बाद से परिवर में रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ है।

अलीगढ़ में अपने प्रेमी शिक्षक के साथ आत्महत्या करने वाली छात्रा की मौत पहले हुई थी। छात्रा की मौत के लगभग आधे घंटे बाद उसके प्रेमी की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। पीएम करने के बाद डॉक्टरों ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी

.

वहीं पीएम रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अब आगे की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद दोनों में से किसी भी परिवार की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।

होटल के कमरे में की थी आत्महत्या

रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहा स्थित होटल द रॉयल रेस्पाइट के कमरा नंबर 204 में सोमवार को 9वीं कक्षा की 14 साल की छात्रा ने अपने 24 साल के प्रेमी व शिक्षक के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों ने सुबह 8:40 पर कमरा लिया था, जो शाम 4 बजे तक के लिए था। होटल का कमरा लेते समय छात्रा ने फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया था।

14 साल की नाबालिग छात्रा ने मुस्कान नाम से आधार कार्ड दिया था, जिसमें उसकी उम्र 22 साल की थी। जबकि उसके शिक्षक व प्रेमी चंद्रभान ने अपनी आईडी दी थी। दोनों जब शाम तक बाहर नहीं आए थे और उन्हें ढूंढ़ात हुआ शिक्षक का दोस्त होटल पहुंचा था। तब संचालक ने दूसरी चाभी से कमरा खोला था। अंदर दोनों के शव पड़े हुए थे।

कोचिंग छुड़वाई, स्कूल जाने से रोका था

छात्रा ने इसी साल आठवीं पास की थी और वह 9वीं कक्षा में गई थी। जबकि उसका प्रेमी व शिक्षक बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था। वह छात्रा के स्कूल में ही पढ़ाता था और अपनी कोचिंग भी चलाता था। छात्रा उसकी कोचिंग में ही पढ़ती थी और घर भी ट्यूशन पढ़ने जाती थी।

इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी। जब छात्रा की मां को सारी बात पता चली तो उसने शिक्षक के परिवार वालों को बताया। दोनों के परिवार के लोगों ने उन्हें समझाया भी। छात्रा की मां ने उसकी कोचिंग बंद करा दी और कुछ दिन स्कूल भी नहीं जाने दिया। लेकिन दोनों के बीच की दूरी कम नहीं हुई। अंत में दोनों ने साथ में मौत को गले लगा लिया।

छात्रा के पिता ने भी की थी आत्महत्या

नाबालिग छात्रा की आत्महत्या से उसका पूरा परिवार सदमे में है। छात्रा के परिवार में उसकी मां, छोटा भाई और दादा-दादी हैं। उसके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। छात्रा की मां ने बातचीत के दौरान बताया कि उसके पति ने भी आत्महत्या की थी।

जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है तो वह यही कहकर रो रही थी कि उनसे भी अपने पिता की तरह ही काम किया। पति की मौत के बाद छात्रा की मां नौकरी करती थी और इसी से पूरे परिवार का भरण पोषण करती थी। उनका रो-रोकर बुरा हाल है और परिवार के लोग उन्हें समझा रहे हैं।

तहरीर मिली तो दर्ज होगा मुकदमा

नाबालिग छात्रा और उसके शिक्षक की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो चुका है। दोनों के शव मंगलवार को परिवार को सौंप दिए गए और परिवार ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस अभी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

सीओ फर्स्ट एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि अभी पुलिस को किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular