बेटे आर्यन के साथ कंकरखेड़ा थाने पहुंचे पिता विनोद कुमार।
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड पर 5 युवकों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। तमंचे से जान से मारने की धमकी देकर पांच हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूरे मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। पुल
.
रविवार को कंकरखेड़ा थाने पहुंचे शोभापुर के विनोद कुमार ने बताया कि 2 मार्च को उनका बेटा आर्यन घर से 5 हजार रुपये लेकर प्लाईबोर्ड लाने के लिए गया था। गोलाबढ़ से पहले 4-5 युवकों ने उसे रोक लिया। स्कूटी से खींचकर बुरी तरह से पिटाई की। कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए पांच हजार रुपये लूट लिए। पिटाई के दौरान उनका एक साथी पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाता रहा। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विनोद कुमार ने बताया कि और उनको बाद में पूरे मामले की जानकारी हुई तो आरोपी युवकों के परिवार वालों से शिकायत करने पर उन्होंने गलती मान ली। इसके बाद 24 मार्च को आरोपी मनोज उर्फ महाकाल, हर्ष, कुणाल, अमर और विजय ने फिर से आर्यन की पिटाई की। शोभापुर चौकी इंचार्ज से शिकायत की लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गई। विनोद कुमार का कहना है कि मनोज उर्फ महाकाल युवाओं को तमंचे देकर किसी के साथ भी मारपीट करा देता है। इससे लोगों में उसका खौफ है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।