बग्गेयाना बस्ती में वीरवार देर रात 9:45 बजे मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात युवकों ने एक सैलून पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से युवक घायल हो गया। उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुछ देर बाद दूसरी वारदात अज्ञात हमलावरों ने मोगा के स्टेडियम रो
.
अभी पुलिस ने पहली घटना की जांच शुरू भी नहीं की थी कि कुछ समय बाद स्टेडियम रोड पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक्टिवा स्कूटी पर जा रहे शिवसेना छिंदे ग्रुप के जिला प्रधान मंगत राम मंगा की गोलियां लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिवसेना प्रधान मंगत राम मंगा एक्टिवा स्कूटी पर दूध वाली डायरी पर दूध लेने के लिए आया था। बाइक सवारों द्वारा गोली चलाने पर मंगत राम मंगा स्कूटी छोड़कर पैदल ही भाग निकला। हमलावरों ने पीछा करते हुए नेस्ले डेयरी के पास आकर गोली चलाई, जोकि दूध लेने आए 12 साल के बालक थॉमस की पीठ के नीचे गोली लगी। उसके बाद हमलावरों ने मंगत राम मंगा का पीछा कर स्टेडियम रोड पर जाकर गोलियां मारकर उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गए। इतना ही नहीं लाहोरिया वाला मोहल्ले में भी पता चला है कि निम्मा के घर पर भी फायरिंग हुई है। इसके अलावा इंदिरा कॉलोनी में अविनाश के घर पर भी फायरिंग की बात कही जा रही है। शिवसेना नेता मंगत राम मंगा की फाइल फोटो। (मध्य) सीसीटीवी में गोली चलते दिखा हमलावर (दाएं) सिविल अस्पताल में मंगत राम मंगा के परिजन विलाप करते हुए।