Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeस्पोर्ट्सपहले स्क्वाड में नहीं था शामिल, फिर बीच टूर्नामेंट में रोहित ने...

पहले स्क्वाड में नहीं था शामिल, फिर बीच टूर्नामेंट में रोहित ने दिया मौका; अब भारत को बनाया विजेता – India TV Hindi


Image Source : AP
भारतीय क्रिकेट टीम

Varun Chakravarthy Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बिना एक भी मैच हारे खिताब अपने नाम किया। भारत के आगे कोई भी विरोधी टीम टिक नहीं पाई और चारों खाने चित हो गई। फाइनल में भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड से इक्कीस साबित हुई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़े हीरो साबित हुए और उन्होंने टीम इंडिया को जिताने में अहम भूमिका निभाई। 

शुरुआत में स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे वरुण चक्रवर्ती 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हुआ था। तब शुरुआत में जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई थी और वरुण चक्रवर्ती स्क्वाड में शामिल नहीं थे। लेकिन इसके बाद बुमराह चोटिल होने की वजह से बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फिर सेलेक्टर्स ने वरुण की भारतीय टीम के स्क्वाड में एंट्री करवाई। इसके बाद किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोई मैच भी खेल पाएंगे। क्योंकि टीम में पहले ही तीन स्पिनर्स मौजूद थे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हासिल किए थे पांच विकेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपने शुरुआती दो मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ खेले, लेकिन इन मैचों में वरुण चक्रवर्ती को मौका नहीं मिला। टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी और भारत का न्यूजीलैंड से ग्रुप स्टेज में एक मैच बचा हुआ था। तब कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए वरुण को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वरुण ने भी अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया और कप्तान की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे। उनकी गेंदों को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज समझ नहीं पाए और बुरी तरह से आउट हो गए। उन्होंने मैच में 5 विकेट हासिल किए।

पूरे टूर्नामेंट में की शानदार गेंदबाजी 

इसके बाद वरुण चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन सेमीफाइनल में भी जारी रहा और उन्होंने सिर्फ दो विकेट हासिल किए। इसके बाद फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाए। पूरे टूर्नामेंट में वह विरोधी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने रहे। उन्होंने 3 मैचों में ही 9 विकेट हासिल किए और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाया। खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट से पहले वरुण सिर्फ एक ही वनडे मैच खेले थे। 

यह भी पढ़ें: 

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट को लेकर कर दिया साफ, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद दिया जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्लोसिंग सेरेमनी से पाकिस्तान ने किया पूरी तरह से किनारा, टीम इंडिया की जीत इतनी खल गई

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular