लालपुर पांडेयपुर थाने में मौजूद पीड़िता तारा देवी।
वाराणसी के पांडेयपुर इलाके में शनिवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े दो महिलाओं से जेवरात छीन लिए। बदमाशों ने चौकी से चंद कदम की दूरी पर दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया। दोनों महिलाओं को झांसा देकर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए।
.
पहली टप्पेबाजी की सूचना के बावजूद पांडेयपुर चौकी की पुलिस निष्क्रिय रही और तब तक दूसरी वारदात हो गई। पुलिस ने औपचारिकता के लिए सीसी फुटेज खंगाले लेकिन वारदात को देखकर भी टप्पे-बाजों तक नहीं पहुंच सकी। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लालपुर पांडेयपुर थाने में मौजूद पीड़िता तारा देवी।
लालपुर थाना में वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं और पुलिस अफसर भी थाने की पुलिसिंग बदल नहीं पा रहे हैं। शनिवार दोपहर पांडेयपुर में महिला से दो युवकों ने पता पूछने के बहाने लाखों के आभूषण छीन लिए। पीड़िता जलालीपट्टी मंडुवाडीह निवासी तारा देवी ने बताया कि वह अपनी बीमार बहन से मिलने लमही जा रही थी। पांडेयपुर चौराहे पर कुछ खरीदने लगी। इसी दौरान दो युवक आए और मुगलसराय जाने का रास्ता पूछा।
इस बीच और बातें होने लगीं, जिसके बाद उसे बहकावे में ले लिया। इसके बाद युवकों ने मुरारी ज्वेलर्स की बगल वाली गली में ले जाकर अपनी बातों में गुमराह कर दिया। इसके बाद एक-एक करके सारे जेवरात उतरवा लिए। इसमें सोने की कान की बाली और सोने का लॉकेट सहित सोने का चेन ले लिया। उनको गली में छोड़कर फरार हो गए, कुछ समय बाद चेतना आने पर महिला ने लोगों को घटना की जानकारी दी।
तारा ने बताया कि दुकान के पास ही सामान लेते वक्त बातों में उलझाकर दोनों ने मुझे नशीला पदार्थ सुंघा दिया गया था। मेरे कीमती आभूषण उतरवाकर वो भाग गए। महिला कुछ समझ पाती, तब तक वे चंपत हो गए। पीड़िता ने लालपुर थाने पर पहुंच तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने सीसी फुटेज खंगालने के साथ जांच शुरू कर दी है।
पांडेयपुर बाजार में महिला से जेवरात लेकर युवक फरार
लालपुर थाना क्षेत्र के परमहंस नगर कालोनी निवासी प्रतिमा देवी के पति कल्लू सिंह बिजली विभाग में थे और 2001 में उनका निधन हो गया। रविवार को प्रतिमा की बेटी की ससुराल के लिए विदाई थी। शनिवार को विदाई की तैयारी में जुटी प्रतिमा बाजार से सामान लेने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान दो युवकों ने उन्हें रोककर गुमराह किया और कई सवाल पूछने के दौरान जेवरात उतरवा लिए।
महिला को रुमाल में कंकड़ भरकर लौटा दिए और कान के टॉप्स समेत चेन लेकर फरार हो गए। जेवरात वापसी के लिए महिला ने उनका पीछा किया लेकिन दोनों गलियों में निकलकर फरार हो गए। पीड़िता ने थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता की सूचना पर सीसीटीवी खंगालने की जहमत नहीं उठाई।