पांढुर्णा तहसील में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। परसोडी गांव में दोपहर 2 बजे एक किसान के खेत में आग लग गई। खराब रास्ते की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम वहां नहीं पहुंच पाई।
.
इसके करीब डेढ़ घंटे बाद दोपहर 3:30 बजे अंबाडा खुर्द में दूसरी घटना हुई। किसान रवि सिरसागर के 6 एकड़ खेत में आग लग गई। पांढुर्णा से दो फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल की टीम और आसपास के किसानों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
खेत में पहुंची फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग।
रवि सिरसागर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग में खेत का आधा कोठा और मवेशियों का चारा जलकर राख हो गया। इस घटना से उन्हें लगभग 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
बिजली कंपनी के अधिकारी राधेश्याम डाबर ने कहा कि तेज हवाओं के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी की टीम मौके पर पहुंच गई थी।