Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeस्पोर्ट्सपाकिस्तानी टीम का ऐलान, पिछली टेस्ट सीरीज से स्क्वाड में 7 बदलाव;...

पाकिस्तानी टीम का ऐलान, पिछली टेस्ट सीरीज से स्क्वाड में 7 बदलाव; इस प्लेयर की वापसी – India TV Hindi


Image Source : GETTY
पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक

Pakistan Test Squad: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जनवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुकी हैं और प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर हैं। ऐसे में ये टेस्ट सीरीज सिर्फ एक औपचारिकता मात्र है। अब इस टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान किया है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां उसे 0-2 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड के लिए 7 बदलाव हुए हैं। 

चोटिल होने की वजह से सैम अयूब को नहीं मिला मौका

साउथ अफ्रीका दौरे पर जो पाकिस्तानी टीम गई थी, उसके सिर्फ 8 प्लेयर्स को ही बरकरार रखा गया है। इनमें शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली और सलमान अली आगा शामिल हैं। चोटिल होने की वजह से सैम अयूब को नहीं रखा गया है। पीसीबी चाहता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं। खराब फॉर्म से जूझ रहे अब्दुला शफीक को भी मौका नहीं मिला है। 

इमाम उल हक की हुई वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए साजिद खान और अबरार अहमद की वापसी हुई है। इन दोनों ही प्लेयर्स ने घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था और अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को टेस्ट सीरीज जिताई थी। ओपनर बल्लेबाज इमामल उल हक की वापसी हुई है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था। लंबे समय बाद उनके प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाने की संभावना है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 24 टेस्ट मैचों में 1568 रन बनाए हैं। 

17 जनवरी से होगा पहला टेस्ट मुकाबला

दूसरी तरफ आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा और नसीम शाह की तेज गेंदबाजी चौकड़ी को रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह मोहम्मद अली को वापस बुलाया गया है। वहीं खुर्रम शहजाद को टीम में जगह मिली है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 17-21 जनवरी और दूसरा टेस्ट 25-29 जनवरी तक खेला जाएगा। दोनों टेस्ट मुल्तान के मैदान खेलेंगी।  

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: 

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), नोमान अली, रोहेल नज़ीर (विकेटकीपर/बल्लेबाज), साजिद खान, और सलमान अली आगा।

यह भी पढ़ें: 

NZ vs SL: श्रीलंका ने आखिर वनडे को 140 रनों से किया अपने नाम, खत्म किया 10 साल का सूखा

यशस्वी जायसवाल के पास कोहली का कीर्तिमान तोड़ने का सुनहरा मौका, T20 सीरीज में कर सकते हैं कमाल

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular