पाकिस्तान क्रिकेट टीम
Pakistan vs New Zealand 1st ODI: पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज अच्छा नहीं कर पाए। पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड ने 344 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 271 रनों पर सिमट गई और पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई। वनडे मैच से पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
बाबर के आउट होते ही बिखर पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी
बड़े टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम को अब्दुला शफीक (36 रन) और उस्मान खान (39 रन) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। बाबर और सलमान ने अर्धशतक भी लगाए। जब ये दोनों प्लेयर्स खेल रहे थे। तब सभी को उम्मीद थी कि पाकिस्तानी टीम आसानी से टारगेट चेज कर लेगी।
इन दोनों प्लेयर्स के आउट होते ही पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी बिखर गई। बाबर ने 78 रन बनाए। वहीं सलमान ने 58 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने 8.1 ओवर्स में 60 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए। जैकब डफी के खाते में दो विकेट गए। इन गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी टीम टिक नहीं पाई।
मार्क चैपमैन ने लगाया शतक
पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब विल यंग, निक केली और हेनरी निकोल्स अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इसके बाद मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने बेहतरीन पारियां खेली। चैपमैन ने 111 गेंदों में 132 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे। मिचेल ने 76 रनों का योगदान दिया। मुहम्मद अब्बास ने आखिरी ओवर्स में विस्फोटक बैटिंग करते हुए 26 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम 344 रनों का स्कोर बनाने में सफल हो पाई। पाकिस्तान के लिए इरफान खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।
Latest Cricket News