जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रतलाम समेत जिले में लगातार आक्रोश देखा जा रहा है। आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार शाम विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने राष्ट्रीय व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत शहर के राम मंदिर चौराहे पर आतंकवाद का पुतल
.
पाकिस्तान के झंडे को पैरो तले कुचला फिर आग लगाकर जला दिया। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकार, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुतला दहन के पूर्व हिंदू संगठनों ने नारेबाजी की।
सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धाजंलि जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप रतलाम मेन के साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने आतंकी हमले का विरोध किया। शहर सराय स्थित शहीद चौक पर मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप अध्यक्ष अनिल सुमन बोहरा, फेडरेशन राष्ट्रीय पदाधिकारी जयवंत कोठारी, राजेश रांका, प्रवीण लोढ़ा, महिला सदस्या नगीना लोढ़ा, शीतल पुंगलिया आदि मौजूद रहे।
त्रिस्तुति संघ, श्री रत्न पूरी मंडी व्यापारी संघ, दामोदर वंशी जूना गुजराती समाज, सेन समाज, खटीक समाज आदि समाजजन मौजूद रहे।
तीन तस्वीरें देखिए…

पाकिस्तान के झंडे को पैरो तले कुचला।

पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए।

शहीद चौक पर सामाजिक संगठनों ने श्रद्धाजंलि दी।