Sunday, May 18, 2025
Sunday, May 18, 2025
Homeबिहारपाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब- वन एवं पर्यावरण मंत्री: सुनील कुमार...

पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब- वन एवं पर्यावरण मंत्री: सुनील कुमार बोले- पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसी स्थिति, आतंकी गतिविधियों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त – Motihari (East Champaran) News



बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने शुक्रवार को मोतिहारी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान की हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने को पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत की हालिया कार्रवाई आतंकी गतिविधियों के खिलाफ एक जरूर

.

शहर के विभिन्न पार्कों के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने साफ-सफाई और रख-रखाव की व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पार्कों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जाए ताकि आम लोग सुकून से समय बिता सकें और प्रकृति के करीब आ सकें।

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में वर्तमान हालात बेहद अस्थिर हैं। वहां गृहयुद्ध जैसी स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत पाकिस्तान की धरती से संचालित हो रही आतंकी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

मंत्री ने यह भी कहा कि भारत सरकार की सख्त कार्रवाई से देशवासियों का मनोबल बढ़ा है और सुरक्षा के प्रति भरोसा मजबूत हुआ है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular