Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeस्पोर्ट्सपाकिस्तान को हराकर भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला T20 वर्ल्ड कप...

पाकिस्तान को हराकर भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला T20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली इकलौती टीम – India TV Hindi


Image Source : AP
Indian Women Cricket Team

India Women vs Pakistan Women: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर आखिरकार अपनी जीत का खाता खोल लिया। टीम इंडिया को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब पाकिस्तान को पीटकर टीम इंडिया ने उस जख्म पर मरहम लगाने की कोशिश की। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहले तो श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम पाकिस्तान को सिर्फ 105 रनों पर रोकने में सफल रही है। इसके बाद शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत की बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया। 

भारतीय महिला टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड

महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ भारतीय टीम की ये कुल छठी जीत है। दोनों टीमों के बीच कुल 8 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से सिर्फ दो ही पाकिस्तान जीत पाया है। भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले जीते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ आज तक महिला टी20 वर्ल्ड कप में इतने मुकाबले कोई भी टीम नहीं जीत पाई है। भारत ने इंग्लैंड को पीछे कर दिया है। इंग्लैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच मुकाबले जीते हैं। अब टीम इंडिया आगे निकल गई है। 

महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें: 

भारत: 8 मैचों में 6 जीत

इंग्लैंड: 5 मैचों में 5 जीत

ऑस्ट्रेलिया: 3 मैचों में 3 जीत

न्यूजीलैंड: 3 मैचों में 3 जीत

दक्षिण अफ्रीका: 3 मैचों में 3 जीत

अरुंधति रेड्डी ने हासिल किए तीन विकेट

भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी महिला टीम में सिर्फ चार बल्लेबाज ही ऐसी थीं, जो दोहरे अंक में पहुंच पाई। इनमें मनीबा अली (17 रन), निदा डार (28 रन), फातिमा सना (13 रन), सैयदा आरुव शाह (14 रन) शामिल हैं। इन प्लेयर्स के अलावा बाकी की बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। इसी वजह से टीम 20 ओवर्स में 105 रन बना सकी। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। 

भारत के लिए शेफाली वर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब स्टार ओपनर स्मृति मंधाना सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा (32 रन), जेमिमा रोड्रिगेज (23 रन), हरमनप्रीत कौर (29 रन) ने छोटी लेकिन शानदार पारियां खेली और टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत गेंद को खेलते समय गिर गई थीं। उससे उन्हें गर्दन में दिक्कत महसूस हुई और वह रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गईं। 

यह भी पढ़ें: 

3 साल बाद टीम में वापसी को इस प्लेयर ने बताया पुनर्जन्म, खास वजह से अश्विन को किया याद

सूर्यकुमार यादव का एक और कमाल, सुरेश रैना को पछाड़ा अब एमएस धोनी की बारी

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular