Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeस्पोर्ट्सपाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, मोहम्मद रिजवान से छिनी कप्तानी, बाबर आजम...

पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, मोहम्मद रिजवान से छिनी कप्तानी, बाबर आजम भी टीम से बाहर – India TV Hindi


Image Source : PTI
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम

Pakistan Cricket Team: अपनी ही मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है। पाकिस्तान का खेल इस टूर्नामेंट में तो खत्म हो गया है, लेकिन अब टीम अपनी अगली सीरीज की तैयारी में जुट गई है। इससे पहले ​कि चैंपियंस ट्रॉफी का नया चैंपियन मिले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से नई सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच टी20 सीरीज से मोहम्म रिजवान से कप्तानी​ छीन ली गई है और बाबर आजम को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि वनडे में जरूर रिजवान कप्तान हैं। 

टी20 सीरीज के लिए सलमान अली आगा को मिली टीम की कमान

चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है। पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। टी20 इंटरनेशनल में अब पीसीबी ने नया कप्तान बनाया है। इस बार ये जिम्मेदारी सलमान अली आगा को दी गई है। वहीं शादाब खान की टीम वापसी हुई है और वे उपकप्तान बनाए गए हैं। इस टीम में बाबर आजम का नाम नहीं है। पीसीबी की ओर से कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। माना जा रहा है कि इस सीरीज से पाकिस्तान अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटने जा रहा है। अ​ब ये कहना मुश्किल है कि मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है या फिर उन्हें टीम से बाहर किया गया है। 

वनडे में अभी भी मोहम्मद रिजवान ही कप्तान

इस बीच अगर वनडे टीम की बात की जाए तो वहां पर मोहम्मद रिजवान अपनी कप्तानी बरकरार रखने में कामयाब हो गए हैं। वहां पर सलमान अली आगा को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। इस टीम में बाबर आजम हैं, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी का नाम इस लिस्ट में नहीं दिख रहा है। इतना ही नहीं सैम अयूब और फखर जमां की वापसी भी अभी तक होती हुई नजर नहीं आ रही है। यानी उनकी चोट शायदा ज्यादा गंभीर है, जो वे आने वाले कुछ और महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। 

ये रहा न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज का शेड्यूल

टी20 इंटरनेशनल सीरीज की बात की जाए तो इसका आगाज 16 मार्च से होगा, पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 18 और तीसरा 21 मार्च को खेला जाना है। 23 मार्च को चौथा और 26 मार्च को आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही टी20 सीरीज खत्म हो जाएगी। 29 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच नेपियर में खेला जाना है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को होगा और सीरीज का समापन 5 मार्च को आखिरी मैच के साथ होगा।

T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम। 

वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम, तैयब ताहिर। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय प्लेयर्स, दिग्गज खिलाड़ी को दी श्रद्धांजलि

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में उतारी खतरनाक प्लेइंग 11, रोहित ने टॉस हारने में बनाया रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular